Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

भारत निर्वाचन आयोग 21-23 जनवरी तक 'लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन पर भारत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन-2026' की मेजबानी करेगा

  रायपुर, 07 जनवरी 2025 1. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) 21 से 23 जनवरी, 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में 'लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन  भारत अ...

 रायपुर, 07 जनवरी 2025

1. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) 21 से 23 जनवरी, 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में 'लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन  भारत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (IICDEM)-2026' के उद्घाटन की मेजबानी करेगा। इस तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के तत्वावधान में 'इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट' (IIIDEM) द्वारा किया जा रहा है।
2. IICDEM 2026 चुनाव प्रबंधन और लोकतंत्र के क्षेत्र में भारत द्वारा आयोजित अपनी तरह का सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन होगा। इसमें दुनिया भर के चुनाव प्रबंधन निकायों (EMBs) का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 100 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि, भारत में विदेशी मिशन और चुनाव क्षेत्र के शैक्षणिक व व्यावहारिक विशेषज्ञ भाग लेंगे।
3. यह सम्मेलन वर्ष 2026 के लिए 'इंटरनेशनल आइडिया' (International IDEA) के सदस्य देशों की परिषद की अध्यक्षता भारत द्वारा ग्रहण किए जाने पर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त, श्री ज्ञानेश कुमार द्वारा निर्धारित एजेंडे को आगे बढ़ाएगा। इस सम्मेलन का विषय "एक समावेशी, शांतिपूर्ण, लचीले और sustainable विश्व के लिए लोकतंत्र" “Democracy for an inclusive, peaceful, resilient and sustainable world.” रखा गया है।
4. IIIDEM के महानिदेशक, श्री राकेश वर्मा ने आज मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत की और IICDEM 2026 की व्यापक रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन चुनाव प्रबंधन निकायों के बीच अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए एक वैश्विक मंच के रूप में कार्य करेगा, जिससे समकालीन चुनौतियों की साझा समझ विकसित करने, सर्वोत्तम प्रथाओं व नवाचारों के आदान-प्रदान और समाधानों के सह-निर्माण में मदद मिलेगी। इस संबोधन के बाद IICDEM 2026 के आधिकारिक लोगो (Logo) का अनावरण किया गया।
5. IICDEM 2026 प्रतिभागियों को भारत के चुनावी ढांचे, प्रक्रियाओं और तकनीकी नवाचारों से भी परिचित कराएगा, जिन्होंने भारतीय चुनाव को लोकतंत्रों के बीच एक मिसाल बना दिया है।
6. सम्मेलन के कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र, EMB नेताओं की पूर्ण बैठक, EMB कार्य समूह की बैठकें और ECINet का शुभारंभ जैसे सामान्य और पूर्ण सत्र शामिल होंगे। इसके साथ ही वैश्विक चुनावी विषयों, मॉडल अंतर्राष्ट्रीय चुनावी मानकों और चुनावी प्रक्रियाओं में सर्वोत्तम प्रथाओं और नवाचारों पर आधारित विषयगत सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
7. तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान, मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्तों डॉ. सुखबीर सिंह संधू व डॉ. विवेक जोशी के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग, भाग लेने वाले EMB के प्रमुखों और अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के साथ 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेगा।
8. इस सम्मेलन में 4 IIT, 6 IIM, 12 NLU और IIMC सहित प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों की भी भागीदारी होगी। इसमें राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों (CEOs) और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक विशेषज्ञों के नेतृत्व में 36 विषयगत समूह विचार-विमर्श में योगदान देंगे।
9. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद, मीडियाकर्मियों को IIIDEM, द्वारका परिसर का दौरा भी कराया गया। यह संस्थान चुनावों के आयोजन और संचालन में क्षमता निर्माण, वैश्विक मानकों को विकसित करने और वैश्विक लोकतांत्रिक सहयोग में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका को मजबूत करने के लिए दुनिया के सबसे बड़े संस्थानों में से एक के रूप में तेजी से उभर रहा है।

No comments