रायपुर, 28 नवम्बर 2025 छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा सरगुजा की दो सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 7 करोड़ 15 लाख 74 हजार रूपए स्वी...
रायपुर, 28 नवम्बर 2025
छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा सरगुजा की दो सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 7 करोड़ 15 लाख 74 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। स्वीकृत कार्यों में विकासखण्ड-उदयपुर की डांडगांव जलाशय के बांध एवं नहर जीर्णोद्धार कार्य के लिए 3 करोड़ 56 लाख 90 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। प्रस्तावित कार्यों के पूर्ण होने के उपरांत रूपांकित सिंचाई क्षमता 551 हेक्टेयर के विरूद्ध 276 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति सहित पूर्ण रूपांकित क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।
सरगुजा जिले के विकासखण्ड मैनपाट की जजगा गोठान के पास एनीकट कम काजवे के निर्माण कार्य के लिए तीन करोड़ 58 लाख 84 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना से निस्तारी, भूजल संवर्धन, पेयजल, आवागमन एवं किसानों द्वारा स्वयं के साधन से 150 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा होगी। सिंचाई योजनाओं के कार्यों को पूरा कराने के लिए मुख्य अभियंता हसदेव गंगा कछार, जल संसाधन विभाग अंबिकापुर को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

No comments