Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

रायपुर : दुर्गम क्षेत्रों में विषम परिस्थितियों में भी अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे बीएलओ।

  जिला प्रशासन द्वारा, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियो का किया जा रहा सम्मान।  लगभग  95 लाख से अधिक  गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजे...

 

जिला प्रशासन द्वारा, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियो का किया जा रहा सम्मान। 

लगभग  95 लाख से अधिक  गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन  पूर्ण 

04 दिसंबर से पहले गणना प्रपत्र  शीघ्र जमा करें

रायपुर, 23 नवम्बर 2025

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में चलाए जा रहे मतदाता सूचियां के विशेष गहण पुनरीक्षण 2026 कार्यक्रम के तहत वर्तमान में गणना चरण का कार्य चल रहा है। 

इस दौरान कोई भी वैध मतदाता ना छूटे और कोई अवैध नाम शामिल न हो उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए बूथ लेवल अधिकारी द्वारा दुर्गम क्षेत्रों में विषम परिस्थितियों में भी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए  मतदाताओं तक पहुंच रहे हैं और उनसे गणना प्रपत्र भरवा रहे हैं। 

आज 89 बीजापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाग संख्या 138 पल्लेवाया के बीएलओ 

पायकु राम कश्यप, एवं अभिहित अधिकारी  एवं भाग संख्या 70 गुट्टामंगी  के बीएलओ रामसाय यादव द्वारा इंद्रावती नदी पार कर दुर्गम अबूझमाड़ क्षेत्र में गणना प्रपत्र वितरण एवं संकलन का कार्य सम्पादित किया।

छत्तीसगढ़ राज्य के जिला सरगुजा, रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, बस्तर,  जांजगीर चांपा, जशपुर, कबीरधाम, महासमुंद, धमतरी, उत्तर बस्तर कांकेर, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सारंगढ़, बिलाईगढ़ एवं सक्ती आदि जैसे जिलों के 85 मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा  100% डिजिटाइजेशन का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।

एसआईआर के दौरान ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया जा रहा है। विभिन्न जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित बीएलओ निम्नानुसार है: 

1. श्रीमती आरती रात्रे, बीएलओ, जिला कोरबा 
2. श्रीमती मथुरा पटेल, बीएलओ, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ 
3. श्री नंद कुमार यादव, बीएलओ, जिला जांजगीर-चांपा
5. शिवकुमार सिंह, बीएलओ, जिला जांजगीर-चांपा
6. कृष्ण कुमार राठौर, बीएलओ, जिला जांजगीर-चांपा
7. सुरेश कुमार डहरिया, बीएलओ, जिला जांजगीर-चांपा
8. सीताराम यादव, जिला जांजगीर-चांपा
9. सुश्री रजनी नाग, बीएलओ, भाग क्रमांक 207) विकासखंड पत्थलगांव

आज 23 नवम्बर 2025 तक प्रदेश में लगभग 95 लाख से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूर्ण हो चुका है, जो प्रदेश के 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737  पंजीकृत मतदाताओं का लगभग 45 प्रतिशत है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ श्री यशवंत कुमार ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे 4 दिसंबर की अंतिम तिथि का इंतज़ार न करें तथा अपने गणना प्रपत्रों को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से शीघ्रता से भरकर जमा करें ।

SIR से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी के लिए सीईओ छत्तीसगढ़ के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, एक्स एवं इंस्टाग्राम को फॉलो करें। सीईओ छत्तीसगढ़ द्वारा अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से लगातार एन्यूमरेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया के साथ ही 2003 की मतदाता सूची में अपने नाम खोजने की प्रक्रिया के संबंध में इनफॉर्मेटिव वीडियो या सामग्री शेयर की जा रही है ताकि किसी मतदाता को एन्यूमरेशन फॉर्म भरने में किसी प्रकार की समस्या ना हो.

No comments