नई दिल्ली में नगरीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त करने के बाद बोले उप मुख्यमंत्री श्...
नई दिल्ली में नगरीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त करने के बाद बोले उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव
रायपुर, 17 जुलाई 2025
उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने आज नई दिल्ली में राज्य के सात नगरीय निकायों के महापौरों, अध्यक्षों और अधिकारियों के साथ स्वच्छता पुरस्कार ग्रहण के बाद कहा कि छत्तीसगढ़ के इतने सारे नगरीय निकायों को पहली बार एक साथ राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। ये विष्णु के सुशासन तथा नगरीय प्रशासन विभाग की प्रतिबद्धता, सभी स्वच्छता मित्रों और शहरवासियों के सहयोग से संभव हुआ है। सुशासन सरकार ने बीते वर्ष निकायों के विकास और स्वच्छता के लिए 7400 करोड़ रुपए जारी किए थे, जिसका यह सुखद परिणाम मिला है।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने राज्य के नगरीय निकायों की ओर से पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा कि छत्तीसगढ़ ने "स्वच्छता परमो धर्म:" के ध्येय वाक्य को चरितार्थ किया है। प्रदेश की जनता ने स्वच्छता को संस्कृति का हिस्सा बनाया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के निकायों को जो सम्मान मिल रहा है, वह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन, विष्णु के सुशासन, प्रदेशवासियों के सहयोग और अधिकारियों-कर्मचारियों के समर्पण तथा परिश्रम का परिणाम है।
श्री साव ने कहा कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का जिम्मा मिलने के बाद नगरीय निकायों के अधिकारियों को फील्ड में नियमित निरीक्षण के लिए निर्देशित किया था। इससे शहरों में साफ-सफाई की व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन आया। ऐसे स्थानों जहां अधिक मात्रा में कचरा फेंका जाता है, उन्हें स्वच्छता लक्षित इकाई के रूप में चिन्हांकित कर स्वच्छ करने पर जोर दिया गया। राजधानी रायपुर में दो दिनों तक आयोजित नगर सुराज संगम में सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को देश-विदेश में बेहतर स्वच्छता के लिए अपनाई गई बेस्ट प्रेक्टिसेस और नवाचारों से अवगत कराया गया। साथ ही उन्हें देश के स्वच्छतम शहरों का भ्रमण एवं अध्ययन कर उत्कृष्ट प्रथाओं को अपने-अपने निकायों में अपनाने के लिए प्रेरित किया। अध्ययन भ्रमण के बाद कार्यशाला आयोजित कर क्रियान्वित नवाचारों के संबंध में मंथन कर अनुभव साझा किया। श्री साव ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में स्वच्छता के क्षेत्र में और भी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
No comments