मोटराइज्ड ट्राई साइकिल से बढ़े आत्मनिर्भरता के कदम जशपुर जिले की दिव्यांग महिला ने जताया शासन का आभार रायपुर, 4 मई 2025 छत्तीसगढ़ शासन की अ...
मोटराइज्ड ट्राई साइकिल से बढ़े आत्मनिर्भरता के कदम
जशपुर जिले की दिव्यांग महिला ने जताया शासन का आभार
रायपुर, 4 मई 2025
छत्तीसगढ़ शासन की अभिनव पहल सुशासन तिहार ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है। इस क्रम में जशपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पोड़ी की रहने वाली दिव्यांग कमला बाई की वर्षों पुरानी आवागमन की परेशानी का समाधान भी इसी पहल के माध्यम से हुआ है।
कमला बाई, जो अस्थि बाधित दिव्यांग हैं, आवागमन में कठिनाइयों के कारण अपने दैनिक कार्यों के लिए हमेशा परिवारजनों पर निर्भर रहती थीं। सुशासन तिहार के दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के समक्ष मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने हेतु आवेदन दिया था। जिला पंचायत जशपुर द्वारा कमला बाई के आवेदन पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए, उन्हें मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान की गई।
मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने के बाद कमला बाई ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब वे न केवल स्वतंत्र रूप से आवागमन कर पाएंगी, बल्कि पेंशन जैसे आवश्यक कार्यों के लिए दूसरों पर निर्भरता भी खत्म हो गई है। उन्हें शासन से दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ भी मिल रहा है, जिससे जीवनयापन सुगम हो गया है।
कमला बाई मुख्य रूप से कृषि कार्य कर अपना जीवन यापन करती हैं। उनका कहना है कि अब मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के सहारे खेत-खलिहानों तक पहुंचना और बाजार या कार्यालयों में जाना आसान हो गया है। सुशासन तिहार जरिये कमला बाई की तरह ही कई और हितग्राहियों को भी राहत मिली है, जो शासन की संवेदनशीलताऔर जवाबदेही का प्रमाण है।
No comments